हर समस्या को दूर कर मनोवांछित फल देंगे श्रीगणेश के ये 2 मंत्र
श्री गणेश के जन्मदिन का शुभ अवसर गणेशोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कुछ लोग आर्थिक, शारीरीक या मानसिक परेशानियों के चलते न तो धर्म-कर्म में ध्यान लगा पा रहे हैं और न ही अपने प्रोफेशन में आगे बढ़ा पा रहे हैं।गणेशजी को विध्नहर्ता कहा गया है। उनकी पूजा और स्मरण से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। शास्त्रों में बुधवार को प्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा के लिए शुभ दिन बताया गया है। ऐसे में यदि आप कई समस्याओं से घिरे हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन मंत्रों का जाप रोजाना करें। यदि ऐसा नहीं हो सके, तो कम से कम बुधवार के दिन इन मंत्रों का जाप जरूर करें।
गजाननं भूत गणादि सेवितं कपित्थ जम्बू फल चारूभक्षणं।
उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्रेश्वरपादपंकजम।।
इसके साथ ही यदि मानसिक चिंताओं से ज्यादा परेशान हैं, तो चिंताहरण गणेश मंत्र-
‘ॐ नमो विघ्नहराय गं गणपतये नम:’।। का जाप करें।
इन मंत्रों को जपने से हर तरह के मनोवांछित फल प्राप्त भगवान श्रीगणेश देते हैं। गणेशजी की प्रतिमा, तस्वीर या मंदिर में जाकर इन मंत्रों को पढ़ने से तत्काल लाभ मिलने लगता है। किसी भी पवित्र स्थान में शुद्ध आसन पर बैठकर इन मंत्रों का जप किया जा सकता है।