लखनऊ

हर्ष और श्रद्धा बनें मिस्टर व मिस आर्य-शुभा 2019

लखनऊ : खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य के सपनों को आखों में लिए छात्र और छात्राओं का आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी “आर्य-शुभा 2019” का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी की शुरुआत कॉलेज के चैयरमेन के. जी. सिंह, प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह और महिला समाख्या समिति की डायरेक्टर डॉ. स्मृति सिंह ने दीप-प्रज्ज्वलित कर किया।
कॉलेज के चैयरमेन के.जी. सिंह ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। फ्रेशर पार्टी में न केवल छात्र-छात्राओं ने बल्कि टीचर्स ने भी वेस्टन थीम के मुताबिक ड्रेस पहनी और इस फ्रेशर पार्टी का खूब लुफ्त उठाया। जैसे कि कहा जाता है किसी अच्छे काम की शुरुआत कुछ मीठा खिलाकर की जाती है तो उसी बात को ध्यान में रखते हुए सीनियर ने अपने जूनियर का स्वागत मुँह मीठा कराकर किया। कार्यक्रम में जहां एक तरफ छात्र-छात्राओं ने अपने सुरों के तार समां बांधा तो वही दूसरी तरफ डांस परफॉर्मेंस से जलवे बिखेरे।


इसके बाद कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को कॉलेज में मन लगा कर पढ़ने की सलाह दी और उन्हें यहां से बेस्ट फार्मासिस्ट बनकर निकलने की शुभकामना दी, साथ ही उन्हें कॉलेज में होने वाले फेडिरेशन चुनाव के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी दी और कहा आर्यकुल आपके परिवार की तरह है इसीलिए यह आपके साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहेगा। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में आये रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सुंदर कपड़ों से नहीं होते बल्कि दिमाग से होते हैं इसीलिए हमें ध्यान लगाकर पढ़ाई करनी होगी तभी हम भविष्य में कुछ बेहतर बन पाएंगे। जहां फ्रेशर पार्टी में छात्रा श्वेता ने ‘छम—छम’ गानें पर डांस की प्रस्तुति देकर धमाल मचाया, तो वहीँ हिमांशी द्विवेदी ने ‘जो भेजी थी दुआ’ गाने को गुनगुनाया जबकि शुभरा और शिवम् ने ‘दर्द करारा’ गाने को सुनाया।

इन परफॉर्मेंस और सीनियर की मेहनत को देखने के बाद फार्मेसी डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल डॉ. दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने सभी बच्चों को आशीष देते हुए कहा कि हमें कॉलेज में अपने सीनियर का सम्मान करना चाहिए क्योंकि सीनियर ही हैं, जो एक टीचर के बाद सही मार्गदर्शन देता है. इतना ही नहीं फ्रेश पार्टी में सिंगिंग और डांस के अलावा कॉमेडी का तड़का लगा और छात्र-छात्राओं ने रैंप पर जलवा भी बिखेरा, जिसमें मिस्टर फ्रेशर हर्ष द्विवेदी, मिस फ्रेशर श्रद्धा पाण्डेय, मिस एलिगेंट श्वेता सिंह एवं मिस्टर एलिगेंट अतुल पाण्डेय के साथ मिस्टर सिद्धांत सिंह और मिस टैलेंट श्रेयंशी सिंह का खिताब ने अपने नाम किया।

इस फ्रेशर पार्टी में रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, फार्मेसी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य सिंह, विभाध्यक्ष बी.के.सिंह, स्वाति सिंह, संचालिका मिश्रा, दीपिका, अनुराधा, रश्मि सागर, सहायक रजिस्ट्रार रोहित, डिप्टी रजिस्ट्रार हर्ष सिंह व सभी विभागों के शिक्षकगण व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button