हाथ पैंरों के कालेपन को दूर करके ऐसे बनाएं उन्हे खुबसूरत
महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशान उनकी खुबसूरती के लिए देखा जा सकता है अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए वह न जाने कितने प्रकार के उपाए अपनाती हैं और फिर भी अपने मन चाहा निखार नहीं पा पाती तों कंही आप भी तो अपने हंाथ-पैंरो की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए परेशान तो नहीं है। अगर ऐसा है तो यहां पर हम आपको कुछ घरेलू उपाये बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी त्वचा को खुबसूरत के साथ चमकदार भी बना सकती हैं-
हांथ और पैरों के काले पन को दूर करने के लिए नींबू पर थोड़ा सा चीनी डालकर कालेपन पर रगड़ें। अच्छे फायदे के लिए इसे हफ्ते में लगभग दो बार करें।
आप एलोवेरा की भी मदद से हाथ और पैरों को निखार सकती हैं इसके लिए आप एलोवेरा मे से जेल को निकालकर अपने हाथ-पैर पर रगड़े और फिर 30 मिनट बाद इसे धो लें। ऐसा रोज करें।
विटामिन सी से भरपूर संतरे सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है। संतरे के छिलके निकालकर उसे सुखों लें और फिर उसका पाउडर बनाकर उसमें दही मिलाकर उस पेस्ट को कालेपन पर लगाएं और कुछ समय बाद इसे धो लें।