राष्ट्रीयलखनऊ

हादसे में बीडीएस छात्र की मौत

bds accidentलखनऊ। गोसाईगंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात बेकाबू ट्रक ने बीडीएस तृतीय वर्ष के छात्र को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक के साथियों ने इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर अस्पताल कर्मियों पर आरोप लगाते हुए शव रखकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि घायल को मेडिकल सुविधाएं देने में डॉक्टरों ने देरी की, जिससे उसकी मौत हो गई। मूल रूप से त्रिपुरा का रहने वाला देवत्त लखनऊ में स्थित एक डेण्टल कालेज में बीडीएस तृतीय वर्ष का छात्र था। मंगलवार देर रात वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से घूमने निकला था। इसी दौरान शहीद पथ के पास एक ट्रक से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से गुस्साए युवकों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। अपनी दोस्त की मौत का जिम्मेदार वे डॉक्टरों को मान रहे हैं। मृतक के साथियों का कहना है कि उन्होंने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया था। डॉक्टरों ने उसे मेडिकल सुविधा मुहैया कराने में देरी की। जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button