स्पोर्ट्स
हार के बाद विलियमसन बोले- टीम इंडिया के आगे टिक नहीं सकी न्यूजीलैंड

अंबाती रायुडू व हार्दिक पांड्या की तूफानी बल्लेबाजी और शमी-युजवेंद्र की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आखिरी वन-डे में 35 रन से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। आइए जानते हैं सीरीज हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने क्या कहा?
टीम इंडिया के खिलाफ 1-4 से हार झेलने बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम टीम इंडिया के लगातार दबाव के आगे टिक नहीं सकी। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘यह अलग पिच थी। उन्होंने अच्छा स्कोर बनाया। हम जानते थे कि यह मुश्किल होगा, हम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके। हमने गलत समय पर विकेट गंवाए। उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हम अपने स्कोर को थोड़ा और आगे तक लेकर जाते तो उसका रिजल्ट कुछ और हो सकता था। पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन का श्रेय भारत को जाता है। उन्होंने हमारी अपनी कंडीशन में खेलने के लिए हमें कई सबक दिए हैं। हमें इस सीरीज से बहुत कुछ सीखना होगा। वो सीरीज जीत के हकदार हैं। ये दबाव वाला खेल है। पूरी सीरीज के दौरान भारत ने हमपर दबदबा बनाए रखा।’
बता दें कि वेलिंग्टन में रविवार को खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुई 49.5 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाने के बाद 253 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा था, लेकिन मेजबान टीम 44.1 ओवर में 217 रन बनाकर ही ढेर हो गई।