हार्दिक के भाई अब क्रुणाल पांडेय की टीम इंडिया में इंट्री
दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने के कारण भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर क्रुणाल ने एक ही समय में अपने भाई हार्दिक पांड्या के साथ भारतीय टीम में जगह बनाई है। अब क्रुणाल और हार्दिक भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली भाइयों की तीसरी जोड़ी बनेगी। इससे पहले 1983 विश्व कप जीत के हीरो मोहिंदर अमरनाथ और सुरिंदर अमरनाथ तथा ऑलराउंडर इरफान पठान और यूसुफ पठान भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। क्रुणाल और हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से एक साथ खेलते हैं।
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के साथ ही राजस्थान के मध्यम गति के गेंदबाज दीपक चाहर को इंग्लैंड के खिलाफ तीन जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 शृंखला के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया में जगह दी गई है। भारत-ए के इंग्लैंड दौर पर दीपक चाहर ने चार मैचों 11 विकेट हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव। साभार : एजेंसी