स्पोर्ट्स
‘हिटमैन’ ने टिम पैन को दिया करारा जवाब, बोले- आईपीएल में हम खरीदेंगे, पहले ये करके दिखाओ

टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पैन के आईपीएल को लेकर दिए बयान पर अपना जवाब दिया है। कंगारू कप्तान पैन और आरोन फिंच ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रोहित का ध्यान भटकाने के लिए आईपीएल को लेकर मस्तीभरी बातचीत की थी।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी सत्र के दौरान पैन ने फिंच से कहा, ‘रॉयल्स और इंडियंस के बीच हमेशा उलझन रहती हैं, लेकिन अगर रोहित छक्का जमाते हैं तो मैं मुंबई का समर्थन करूंगा।’

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की यह तरकीब काम नहीं आई और रोहित शर्मा ने एकाग्रता के साथ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान रखा। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित की। तब रोहित शर्मा 114 गेंदों में 5 चौके की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद थे।
रोहित शर्मा ने शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले स्वीकार किया कि उन्होंने पैन और फिंच की मस्तीभरी बातचीत सुनी। रोहित ने भी मस्ती भरा जवाब देने में देरी नहीं लगाई और कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान शतक जमाने में कामयाब होते हैं तो वह उन्हें खरीद लेंगे।
‘हिटमैन’ ने शुक्रवार को दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा, ‘मैंने उनकी बातचीत सुनी, लेकिन मेरा पूरा ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर था। मगर अजिंक्य रहाणे से मेरी बातचीत हुई और मैंने मजाक में कहा कि अगर पैन शतक जमाते हैं तो मैं उनकी सिफारिश अपने मुंबई इंडियंस के बॉस से करूंगा और हम उन्हें खरीदेंगे। ऐसा लगता है कि वह मुंबई इंडियंस के फैन हैं।’
बता दें कि रोहित शर्मा आगामी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे जबकि राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे करेंगे। रोहित-रहाणे ने गुरुवार को पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की, जिसकी मदद से टीम इंडिया विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई।