टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

भारत में होने वाला अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट स्थगित


नयी दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने कोरोना वायरस के बढ़त प्रकोप को देखते हुए भारत में नवम्बर में होने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने अंडर-17 विश्व कप स्थगित करने के फीफा के फैसले का समर्थन किया है।

फीफा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अपनी बैठक में यह फैसला किया। फीफा परिसंघों के कार्य बल की सिफारिशों पर यह फैसला लिया गया है। इस कार्य बल का गठन ब्यूरो ऑफ फीफा कॉउंसिल ने कोरोना के प्रभावों से निपटने के लिए किया था।

कार्य बल ने जो सिफारिशें की हैं उसमें जून 2020 में सभी अंतर्राष्ट्रीय मैच स्थगित करना, महिला ओलम्पिक फुटबॉल टूर्नामेंट की नयी तारीखें तय करना, फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप और फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप स्थगित करना शामिल है।

अंडर-20 विश्व कप अगस्त-सितम्बर में पनामा/कोस्टा रिका में होना था जबकि अंडर-17 विश्व कप नवम्बर में भारत में होना था। इन टूर्नामेंटों की नयी तारीखें कोरोना से उत्पन्न हालात की बाद में समीक्षा करने के बाद घोषित की जाएंगी।

अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने अंडर-17 विश्व कप स्थगित करने के फीफा के फैसले का समर्थन किया है। एआईएफएफ और एलओसी ने संयुक्त बयान में कहा, “हम इस बात से सहमत हैं कि यह फैसला सबके स्वास्थ्य, भाग लेने वाली टीमों, मेजबान शहरों, स्टाफ और प्रशंसकों के हित में लिया गया है। हम इस टूर्नामेंट की नवम्बर में मेजबानी करने के लिए तैयार थे लेकिन कोरोना के कारण वैश्विक हालात में टूर्नामेंट को स्थगित करना सही फैसला है।”

एआईएफएफ और एलओसी ने कहा, “हम किसी तरह का जोखिम नहीं उठा सकते। एलओसी और एआईएफएफ टूर्नामेंट की नयी उपयुक्त तारीखों को निकलने के लिए फीफा के साथ मिलकर काम करेगा। हमें विश्वास है कि हम भविष्य में एक शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।”

Related Articles

Back to top button