राज्य
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2017 में संचालित जमा दो कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थियों की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। जमा दो कक्षा के साइंस, कॉमर्स व आट्र्स विषय की परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित करने में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड देश भर के सभी बोर्डों में प्रथम स्थान पर रहा है। पढ़ें पूरी खबर…
-बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 102075 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 73948 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 15886 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट घोषित की गई। -कुल परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा। बोर्ड के कर्मठ कर्मचारियों व अधिकारियों ने 27 दिनों में जमा दो कक्षा का परिणाम तैयार कर घोषित किया है।
-स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो परीक्षा में जो परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं वह परीक्षार्थी प्रति उत्तर पुस्तिका पुनर्मूल्यांकन शुल्क 400 रुपए तथा पुनर्निरीक्षण शुल्क 300 रुपए प्रति उत्तरपुस्तिका की दर से 9 मई 2017 तक प्रवेश पत्र एवं फीस संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से ऑनलाइन बोर्ड मुख्य कार्यालय को प्रेषित करें।
-मार्च 2017 में संचालित जमा दो की परीक्षा में जो परीक्षार्थी कंपार्टमेंट घोषित हुए हैं वह परीक्षा परिणाम की घोषणा की तिथि से एक माह के भीतर बिना विलंब शुल्क अपने स्कूल के माध्यम से ऑनलाइन जून 2017 की परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र भर सकते हैं।
-बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड के मुख्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242139, 242140, 242141, 242142 और 242150 पर सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक परीक्षा परिणाम पता कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है।
जमा दो कक्षा की मैरिट सूची में प्रथम दस स्थानों पर रहे छात्र
प्राप्त अंक व प्रतिशत स्कूल का नाम
(500 में से)
1 रितिक कंदौरिया 492 98.40 सीआरसी गर्वनमेंट सीसे स्कूल रैहन जिला कांगड़ा
2 निखिल कुमार 489 97.80 गुरूकुल पब्लिक सीसे स्कूल हमीरपुर, जिला हमीरपुर
3 पियूष ठाकुर 487 97.40 लिटल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे, जिला हमीरपुर
3 अमोल शर्मा 487 97.40 किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल नेरचौक, िजला मंडी
3 अशीष बैंस 487 97.40 किड वर्ल्डस पब्लिक सीसे स्कूल पंगा जिला हमीरपुर
4 निखिल ठाकुर 486 97.20 एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, जिला हमीरपुर
4 रिशभ मनकोटिया 486 97.20 गर्वनमेंट सीसे स्कूल ज्वाली, जिला कांगड़ा
4 गीतांजलि 486 97.20 डीएवी सीसे स्कूल ऊना, जिला ऊना
5 विवेक जोशी 484 96.80 माउंट एवरेस्ट सीसे स्कूल कुठारकलां, जिला ऊना
5 मिनाक्षी ठाकुर 484 96.80 गुरूकुल पब्लिक सीसे स्कूल पक्का भरो जिला ऊना
5 अदित्री सिन्हा 484 96.80 एेम पब्लिक सीसे स्कूल हमीरपुर, जिला हमीरपुर
5 रजनी शर्मा 484 96.80 सीआरसी गर्वनमेंट सीसे स्कूल रैहन, जिला कांगड़ा
5 अभिषेक शर्मा 484 96.80 गवर्नमेंट सीसे स्कूल घारना, जिला कांगड़ा
5 फल्गुणी अग्रवाल 484 96.80 करियर एकेडमी सीसे स्कूल नाहन, जिला सिरमौर
6 शिमरन अग्रवाल 483 96.60 कुटेश्वर पब्लिक स्कूल कुमारसैन, जिला शिमला
6 आस्था कुमारी 483 96.60 आर्दश विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल नाहन
7 अंजली धीमान 482 96.40 मिनिरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर
7 रसल 482 96.40 सीसे स्कूल मतलाड़, जिला कांगड़ा
7 विशाल शर्मा 482 96.40 हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर
7 कुसुमलता 482 96.40 अरूणोदया सीसे स्कूल मौहल, जिला कुल्लू
8 कार्तिक 481 96.20 हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर
8 वनिशका 481 96.20 लिटेल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे, जिला हमीरपुर
9 अनीता ठाकुर 480 96.00 गर्वनमेंट सीसे स्कूल कोटली, जिला मंडी
9 आकृति शर्मा 480 96.00 मिनिरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर
9 प्रियांस जस्वाल 480 96.00 हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर, जिला हमीरपुर
9 अरूणधति 480 96.00 न्यू ऐरा स्कूल ऑफ साइंसिस छतड़ी, जिला कांगड़ा
10 श्वेता धीमान 479 95.80 माउंट एवरेस्ट सीसे स्कूल कुठारकलां, जिला ऊना
10 शैलजा ठाकुर 479 95.80 शिक्षा ज्योति सीसे स्कूल रूडहान, जिला हमीरपुर
10 प्रिया सैणी 479 95.80 डीएवी सीसे स्कूल ऊना, जिला ऊना