राज्य

हिमाचल में खुलेगी कौशल विकास यूनिवर्सिटी

virbhadra-singh-56ae01be7dc9e_exlदस्तक टाइम्स एजेन्सी/मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार सूबे में कौशल विकास यूनिवर्सिटी खोलने पर विचार कर रही है। हिमाचल अपनी कौशल विकास नीति अधिसूचित करेगा और विभिन्न व्यवसायों में ट्रेनिंग के लिए आधुनिक तकनीकी संस्थान भी खोलेगा।

सीएम ने कहा कि इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को ट्रेनिंग के साथ रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश कौशल विकास कार्यक्रम के शुभारंभ पर बोल रहे थे। सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कौशल विकास क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक संगठनों और क्षेत्रीय कौशल परिषदों के साथ रिकॉर्ड 17 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए गए।

ये क्षेत्रीय कौशल परिषदें 20 से अधिक केंद्रीय मंत्रालयों और 50 बड़े औद्योगिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करती हैं। ये मांग आधारित और गुणात्मक कौशल विकास में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की सहभागी होंगी।

पीपीपी मोड में खुल सकती है यूनिवर्सिटी
हिमाचल कौशल विकास निगम के प्रस्ताव पर इस यूनिवर्सिटी को पीपीपी मोड में खोला जा सकता है। इस यूनिवर्सिटी के खुलने से वोकेशनल सेकेंडरी स्कूलों और आईटीआई के विद्यार्थियों को भी फायदा मिलेगा।

 
 
 

Related Articles

Back to top button