जीवनशैलीस्वास्थ्य

हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए बांधे चोटी, मिलेगा बालों को जरूरी न्यूट्रिशन

1_1444976395-300x261दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: बालों की केयर की तरफ उस वक्त ध्यान जाता है जब वो रूखे और बेजान होकर टूटने लगते हैं। हेल्दी डाइट लेने के बावजूद भी अगर बालों का टूटना-गिरना लगातार जारी है तो समझ जाएं उन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत है। धूप के साथ ही पॉल्यूशन बालों की डैमेजिंग का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। साथ ही फैशन के चक्कर में ज्यादातर महिलाएं बालों को खुला रखती हैं। रिबॉन्डिंग, कलरिंग के बाद उन्हें बांधने से उनकी स्टाइलिंग पर फर्क पड़ता है लेकिन वहीं दूसरी ओर इससे गंजेपन की समस्या भी बढ़ती जाती है। बालों की ग्रोथ से लेकर उनके सही पोषण के लिए उनका बांधे रहना बहुत ही जरूरी है। आइए जानते हैं चोटी बांधने के फायदे…..
 
सही ग्रोथ के लिए
महिलाएं अपने बालों की ग्रोथ को लेकर ज्यादा कॉन्शियस रहती हैं। बालों की धीमी ग्रोथ उनके लिए एक बड़ी समस्या होती है। ट्रिमिंग करवाते वक्त भी उनका आधे से ज्यादा ध्यान बालों की लंबाई न करने पर होता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो बालों को बांधकर रखना शुरू करें। चोटी बांधने से बालों की ग्रोथ जल्दी होती है।
 

Related Articles

Back to top button