जीवनशैली
हेल्दी स्नैक्स स्पेशल में घर पर ऐसे बनाइए मसाला मखाना
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 – 4
- समय : सिर्फ 20 मिनट
- मील टाइप : वेज, हेल्दी फूड
आवश्यक सामग्री
-
- दो कटोरी मखाना
-
- दो हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
-
- आधा कटोरी काजू
-
- आधा छोटा चम्मच जीरा पाउडर
-
- आधा छोटा चम्मच गरम मसाला
-
- आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-
- एक चौथाई छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
-
- एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
-
- एक छोटा चम्मच शहद
-
- नमक स्वादानुसार
विधि
– मीडियम आंच में एक पैन गरम करने के लिए रखें.
– पैन के गरम होते ही इसमें हरी मिर्च डालकर सूखा भूनें.
– 2 मिनट बाद काजू डालकर मिर्च के साथ ही सूखा भूनें.
– काजू के हल्का सुनहरा होते ही मखाना डालें.
– लगभग 5 मिनट में मखाना भुनकर करारा हो जाएगा.
– अब इसमें जीरा पाउडर, गरम मसाला, नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर मिलाएं.
– मसालो के साथ मखानों को एक बार चला लें और आंच बंद कर दें.
– आंच बंदकर इसमें शहद मिलाएं. ऐसा करने से मसाले मखाने पर अच्छे से चिपक जाएंगे.
– तैयार है मसाला मखाना.