जीवनशैली

माता पिता की यही गलती बच्चों को बिगाड़ देती है

दोस्तों अक्सर देखा गया है की बच्चा जब पैदा भी नहीं होता, तो उसके पहले से ही माता पिता को अपने बच्चे की भविष्य की चिंता होने लगती है माता पिता अपने बच्चे का पहले से ही नाम ढूँढ कर रख लेते है वह उसे किस प्रकार से शिक्षित करना है ये पहले से ही सोच समझ लेते है, तथा उसके परवरिश में कोई कमी नहीं आने देते है, लेकिन कुछ माता-पिता अपने बच्चो को इतना लाड़ प्यार में रखते है की ऐसे में बच्चे का बिगड़ना स्वाभाविक हो जाता है और इसी बात को ध्यान में रखते हम कुछ माता पिता के लिए सुझाव लेकर आयें है जिसको पढ़कर आप अपने बच्चे की परिवरिश अच्छी तरह से कर सकेंगे-माता पिता की यही गलती बच्चों को बिगाड़ देती है

कभी कभी माता पिता अपने बच्चो को बचपन में ही विडियो गेम खेलने के लिए दे देते है यह भी गलत है क्योकि बच्चो को बचपन में विडियो गेम देने से बच्चो का घूमना फिरना बंद हो जाता है तथा ऐसे में बच्चे की मास पेशियाँ जाम होने लगती है, अगर बच्चा खेलता कूदता रहेता तो बच्चे की मास पेशियाँ नरम रहती है और उनका शरीर भी तंदरुस्त बना रहता है.

अक्सर देखा गया है की माता पिता अपने बच्चो को बचपन में ही मोबाइल खेलने को दे देते है आपको यह बता दें, की बचपन में बच्चो को मोबाइल देना गलत है इससे उनके दिमाग पर असर पड़ सकता है.

माता-पिता अपने बच्चो की हर छोटी से छोटी जिद्द पूरी करते है, लेकिन आपको बता दें की ऐसे में बच्चो की आदत बिगड़ती है बच्चा बड़ा होकर जिद्दी बन जाता है और यह जिद्द उसके भविष्य के लिए हानिकारक है. 

छोटे बच्चो को अगर कोई गिफ्ट देना है तो उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहिए जिससे उनका दिमाग तेज़ हो.

Related Articles

Back to top button