स्पोर्ट्स

हॉकी इंडिया ने कोच रोलेन्ट ओल्टमंस को टीम के खराब प्रदर्शन के कारण किया बर्खास्त

हॉकी इंडिया ने कड़ा निर्णय लेते हुई भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलेन्ट ओल्टमंस को बर्खास्त कर दिया है। उनकी जगह डेविड जॉन लेंगे। ओल्टमंस ने साल 2013 में टीम के हाई फरफॉर्मेंस  कोच के रूप में टीम में जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद साल 2015 में पॉल वेन एस के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई थी। तब से टीम के मुख्य कोच के पद पर बने हुए थे।  
हॉकी इंडिया ने कोच रोलेन्ट ओल्टमंस को टीम के खराब प्रदर्शन के कारण किया बर्खास्तओल्टमंस को पद से हटाए जाने के बाद हॉकी इंडिया ने बयान जारी करते हुए कहा, टीम की फिटनेस और एकजुटना के लिए उन्होंने शानदार काम किया। लेकिन आखिरी में टीम का प्रदर्शन सबसे ज्यादा मायने रखता है। उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा या कहें अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। टीम के वर्तमान हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन उनकी जगह कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे जब तक कोई नए कोच के लिए उपयुक्त उम्मीदवार नहीं मिल जाता। 

Related Articles

Back to top button