Lifestyle News - जीवनशैलीदस्तक-विशेष

अगर आप इन्टरनेट का करते हैं इस्तेमाल तो ये 10 वेबसाइट आपकी जिन्दगी बदल देगी

इंटरनेट पर यूं तो ढेर सारी जानकारियां और वेबसाइट है जो हमारे बड़े काम की है लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जो सिर्फ और सिर्फ आपका मनोरंजन करने के लिए बनाई जाती है। इन्हीं सब के बीच कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जिनका मकसद कुछ साफ नहीं है लेकिन है बड़ी अद्भुत। हम कैसी वेबसाइट की बात कर रहे हैं ये आप इन वेबसाइट को देखकर ही समझ जाएंगे।अगर आप इन्टरनेट का करते हैं इस्तेमाल तो ये 10 वेबसाइट आपकी जिन्दगी बदल देगी

1.eassytyper.com अपने नाम के अनुसार ही इस वेबसाइट का काम है। ये वेबसाइट आपको आसानी से निबंध लिखने की सुविधा देती है। अब आप ये कहेंगे कि ये तो हम एम. एस. वर्ड पर भी लिख सकते है। तो आपको बता दें कि वर्ड में लिखने के लिए आपके पास जानकारी होना चाहिए। लेकिन यहां आपके पास जानकारी नहीं होगी तो भी आपका काम चल जाएगा। इस यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर सर्च बार में किसी भी टॉपिक का नाम लिखना होगा। नाम लिखने के बाद जब आप सर्च करेंगे तो एक एम.एस.वर्ड जैसी खाली फाइल ओपन हो जाएगी। इस फाइल में बस आपको कीबोर्ड चलाना है बाकि के अक्षर अपने आप टाइप होते चले जाएंगे। आप कीबोर्ड पर कुछ भी दबाएंगे लेकिन टाइप सही होगा।

2. Way Back Machine
क्या आपने अभी तक ऐसी कोई वेबसाइट देखी है जो ये बता दें कि फलां वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी। शायद नहीं न। ये वेबसाइट कुछ ऐसी है। इस वेबसाइट को ओपन करने पर इसके सर्चबार में जब आप वेबसाइट का नाम डालते है तो एक कैलेंडर ओपन होता है साथ ही ये वेबसाइट अलग-अलग साल में सर्चिंग का ग्राफ भी दर्शाती है।इस वेबसाइट के कैलेंडर में जब आप दिन सिलेक्ट करेंगे तो आप देख पाएंगे कि ये वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी यकी नहीं आता तो आजमा कर देखिए आप भी मान जाएंगे कि ये वेबसाइट अद्भुत है। वेबसाइट का नाम है |

3. Zoom Quilt
आपके पास कैमरा और मोबाइल तो होगा ही। जरा नज़र दौड़ाइए उनके फोटोज़ पर कितना जूम करके देख सकते हैं आप। किसी भी स्मार्टफोन में एक लिमिटेड जूम होता है लेकिन ये वेबसाइट ऐसी है जिस पर जूम इतना है कि खत्म ही नहीं होता। इस पर जब आप इमेज देखेंगे तो वो इमेज कभी खत्म ही नहीं होगी।

4. प्वाइंटर प्वाइंटर
जरा सोचिए कैसा हो अगर कंप्यूटर पर जहां आप माउस का प्वाइंटर ले जाए उधर ही कोई उंगली बता दें। कितना मजा आए न। कुछ ऐसी ही ये वेबसाइट प्वाइंटरप्वाइंटर.कॉम। इस वेबसाइट पर जहां भी आप माउस का प्वाइंटर रखते हैं वहां एक इमेज आती है जो उंगली से आपके प्वाइंटर पर इशारा करती है।

5.zamzar.com

एक बार मेरे किसी दोस्त ने मुझे मुझे अपना 
esume jpeg format में भेजा और बोला की इसको pdf में convert कर के दे दो मझे कही जॉब के लिए भेजना है तब मैंने उस वक़्त net पर सर्च किया था तो बहुत सारी website दिखी थी मैंने एक दो वेबसाइट पर कोशिश की थी पर वहाँ sign up करने का option आ रहा था। और फिर बाद में मुझे दिखी और मैंने इस पर try किया तो फ्री में convert करने का आप्शन आया और मैंने उस jpeg को pdf में convert कर दिया.पर इसमें आप 50 MB तक फ्री में convert कर सकते हैं उस से ज्यादा के लिए आपको pay करना पड़ता है । websites का interface बहुत ही simple है और कोई ads भी नहीं होते और अच्छी बात तो ये है की यह वेबसाइट 1000 से भी ज्यादा format को support करती है इसलिए convert करना हो तो याद रखिये इस वेबसाइट को |

6 .newsmap.jp

वैसे news के शौक़ीन तो सभी है मगर भारत इतना बड़ा देश है जहाँ एक दिन में हजारो खबरें आती हैं जिनमे से कुछ हमारी पसंद की होती है और कुछ तो बस ऐसी news होती हैं जैसे कही से भी उठा के रख दी हो मगर आपको trending news देखनी है ।तो आपको इधर उधर websites पर भटकने की जरूरत नहीं क्यूंकि आपकी सेवा में पेश है यह वेबसाइट trending news की सिर्फ headline ही show करती है और वो भी अलग अलग कलर के साथ अगर आपको कोई पसदं आये तो क्लिक करके पढ़ सकते हैं। तो इधर उधर भटकने से बेहतर है की आप इस वेबसाइट पर जाए और अपना समय बचाएं।

7 .disposablewebpage.com

यकीन मानिये यह website आपके बहुत काम आ सकती है क्यूंकि इस वेबसाइट में आप 90 दिन के लिए एक temporary web page बना सकते हैं और सबसे बड़ी बात तो ये है की इसमें आपको किसी भी प्रकार की Coding करने की जरूरत नहीं आप बिना coding के भी एक अच्छा सा web page बना सकते हैं जिस पर आप text,images,video भी डाल सकते हैं। तो जैसे आपको किसी फ्रेंड सर्किल के साथ कुछ यादें share करनी हों किसी function की group pics अपने दोस्तों और relatives को एक ही जगह पर दिखानी हो तो आप किसी दुसरे शहर में रहकर भी उनको इस webpage के जरिये आराम से दिखा सकते हैं

8 .mailinator.com अगर अप इन्टरनेट use करते हैं और इन्टरनेट से बहुत website login करने को भी कहती हैं ।तो चाहे कहें या न कहें लेकिन आपके दिल की भावना हम समझ रहे हैं कि आजकल इन्टरनेट पर आपको कुछ चाहिए होता है तो आपसे sign in करने के लिए कहा जाता है और फिर क्या जिस email ID से अपने sign in किया हो उसपर आने आगते हैं बेफालतू के messages जिनसे आप हो जाते हैं परेशान तो अब इसका सलूशन भी अगया है और वो है mailinator.com इस वेबसाइट पर आप फिलहाल के लिए temporary email id बना सकते हैं जो कुछ घंटो में ही डिलीट हो जायेगा। तो अगर किसी वेबसाइट पर आपको जरूरी काम करना हो और वो sign up के लिए मांगती हो और अप चाहते हो की मेरी personal mail से इस पर sign up न किया जाये तो आप इस पर जाइये और अपना काम आसान बनायें

9 .asoftmurmur.com कभी कभी होता है न कि आपका बारिश की आवाज सुनने का मन करता है खासकर जब गर्मियों का मौसम हो या आपका mood romantic हो तो आप asoftmurmur.com वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपनी मनपसंद का environment sound सुन सकते हैं अगर आप अकेले है आपको दर लग रहा है। तो कॉफ़ी शॉप वाला option भी है जिसमे बहुत लोग बात कर रहे हैं ।यकीन मानिये आप एक बार जरूर सुने आप बार-बार सुनेंगे और और इसको खुद customiz भी कर सकते हैं जैसे आप बारिश का sound सुन रहे हो तो उसमे आप wave wind thunder ये सब अपनी तरफ से sound on off volume control कर सकते हैं ।

10 .accountkiller.com

भाया जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम भी है आप किसी भी social media से अपना account permanently delete कर सकते हैं और इसकी जरूरत क्यूँ पड़ती है मैं आपको यह भी बता देता हु। मैंने facebook पर एक page बनाया था और जब मैंने उसको delete किया तो वो 7 दिन के लिए pending में था पर actually वो page मेरा 23वे दिन में delete हुआ था यकीन नहीं होगा पर दोस्तों ऐसा होता है ।तो इसका ये अच्छा इलाज है की accountkiller.com पर जाओ और जिस social site से जो account delete करना है उस में enter करो और direct deactivate option पर क्लिक करे आपका account delete हो जायेगा ।

Related Articles

Back to top button