करिअर

अपने बच्चे को इंटेलिजेंट बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सभी माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं. अपने बच्चों को सही दिशा देने और उन्हें समझदार बनाने के लिए कई प्रयत्न करते हैं. बच्चों की रुचि पढ़ाई में पैदा करने और उन्हें इंटेलिजेंट बनाने के लिए माता-पिता उनकी पढ़ाई पर अधिक जोर देते हैं. बच्चे को मानसिक तौर पर सक्षम और इंटेलिजेंट बनाने के लिए शुरुआत से ही कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि इसी दौरान बच्चे का दिमाग विकसित होता है. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने बच्चे को इंटेलिजेंट बना सकते हैं, आइए जानें कैसे….

अपने बच्चे को इंटेलिजेंट बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान1. अपने बच्चे से बात करें– बच्चे को इंटेलिजेंट बनाने में कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत मायने रखते हैं. बच्चे से बात करने से आपके और बच्चे के बीच रिश्ता मजबूत तो होता है साथ ही बच्चे में आत्मविश्वास भी आता है. अपने बच्चे को शुरुआत से ही हेल्दी वर्बल एक्टिविटी का हिस्सा बनाएं. उनसे इंग्लिश, हिंदी या अपनी भाषा के अनुसार बात करें, ताकि आगे चलकर भाषा उनके करियर में रुकावट ना बने.

2. घर में पॉजिटिव माहौल बनाएं- बच्चे को घर में एक अच्छा माहौल दें, ताकि चीजों के प्रति बच्चे की सोच भी पॉजिटीव रहे. बच्चे को शुरुआत से ही आत्मनिर्भर बनने दें. बच्चे के साथ खेलें, उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश करें. इस तरह बच्चे में कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.

3. बच्चों की उम्र के हिसाब से खिलौने चुनें- बच्चों के लिए खिलौने चुनते समय उनकी उम्र का ध्यान दें. क्योंकि खिलौनों का असर बच्चों के मानसिक विकास पर पड़ता है. खिलौने बच्चे को खुश भी कर सकते हैं और उन्हें उदास भी. हमेशा ऐसे खिलौने चुनें, जिससे बच्चे को ज्ञान संबंधित जानकारी भी मिले.

4. बच्चे को घर में भी पढ़ाएं- बच्चे के स्कूल जाकर कॉपी-किताब से पढ़ने का इंतजार न करें, बल्कि खेल के साथ बच्चों को इंग्लिश अल्फाबेट्स, काउंटिंग सिखाते रहें. आप खिलौनों के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं. इससे शुरुआत से ही बच्चों की समझ बढ़ेगी और बच्चा इंटेलिजेंट बनेगा.

Related Articles

Back to top button