उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

आतंकी हमलों में शहीद हुए जवानों के परिवारों को 25 लाख रुपये व नौकरी देगी योगी सरकार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनंतनाग के आतंकी हमलों में शहीद हुए प्रदेश के जवानों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों की स्मृति में इनके गृह जनपद में एक सड़क का नामकरण भी इनके नाम पर किया जाएगा।

गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकियों के हमले में CRPF के दो एएसआई सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर पहले अंधाधुंध गोलियां बरसाईं फिर ग्रेनेड से हमला कर दिया।

इन शहीद जवानों में शामली के सतेन्द्र कुमार और गाजीपुर के महेश कुशवाहा भी हैं। मुख्यमंत्री ने संवेदनाएं जताते हुए श्रद्घांजलि दी है। उन्होंने ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी पूरा प्रदेश व देश उनके साथ खड़ा है।

Related Articles

Back to top button