उत्तर प्रदेशलखनऊस्पोर्ट्स

आल इंडिया सीनियर रैंकिंग डबल्स बैडमिंटन : कल से शुरू होंगे मुख्य ड्रा के मुकाबले

लखनऊ : शीर्ष वरीय उत्कर्ष अरोरा व विगनेश देवालकर आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में पुरूष डबल्स के पहले दौर में क्वालीफायर के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे। नवाबों के शहर में बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में शुक्रवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में यूपी बैडमिंटन अकादमी (यूपीबीए) के भी कई खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। पुरूष डबल्स में कुंवर ईशान सिंह व चंद्रभूषण त्रिपाठी केरल के श्याम प्रसाद व राजस्थान के डेनिस श्रीवास्तव के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे। वहीं यूपीबीए के ही अयान खान पहले दौर में महेंद्र कुमार के साथ अभियान शुरू करेंगे। वहीं सानिध्य बंदूनी व फैज हदीस क्वालीफायर के खिलाफ अभियान शुरू करेंगे।

मिक्स डबल्स में शीर्ष वरीय विगनेश देवालकर व वी.हरिका की जोड़ी पहले दौर में गौस शेख व अरूधंती पटवाने के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। मिक्स डबल्स के पहले दौर में यूपीबीए के शुभम यादव आंध्र प्रदेश की पिंकी कार्की के साथ जोड़ी बनाकर उतरेंगे। वहीं अयान खान व प्रज्ञा राय राजस्थान के राजेश वर्मा व कर्मा मीना के खिलाफ खेलेंगे। महिला डबल्स में केरल के एगना एंटो व स्नेहा संथिलाल की शीर्ष वरीय जोड़ी क्वालीफायर के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। वहीं यूपीबीए की तपस्विनी सामंतराय को आंध्र प्रदेश की पिंकी कार्की के साथ आठवीं वरीयता दी गई है। यह जोड़ी आसाम की जोड़ी के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। टूर्नामेंट में शुक्रवार 16 मार्च से मुख्य ड्रा के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरूआत सुबह नौ बजे से हो जाएगी जबकि टूर्नामेंट का उद्घाटन शाम चार बजे होगा।

Related Articles

Back to top button