अजब-गजब

इन बर्तनों में खाना न खाएं पुरुष वरना हो सकते हैं नपुंसक

नई दिल्ली : ताजा शोध के मुताबिक प्लास्टिक के कप में चाय पीना और प्लास्टिक कोटेड बर्तनों में खाना नपुंसक बना सकता है। बीएचयू के एक शोध में यह पाया गया है कि प्लास्टिक में किसी भी गर्म चीज को रखने से बीपीए (बिस फिनाल ए) नाम का एक रसायनिक तत्व निकलता है, जो पुरूष को नपुंसक बना सकता है। चूहों पर इसका परीक्षण किया गया था। नपुंसकता के साथ ही यह ब्रेन पर भी प्रभाव डालता है और हार्ट अटैक का भी खतरा पैदा करता है। इस तरह का रिसर्च अमेरिका के अफसेट बुक में भी प्रकाशित हो चुका है। कैंसर स्पेशलिस्ट और कैंसर विनर्स एसोसिएशन के सदस्य डा. पवन गुप्ता ने बताया कि यह प्लास्टिक जब गर्म पेय या खाने के संपर्क में आते हैं तो बिस फिनाल ए (बीपीए) का रिसाव होता है, जो जो लीवर कैंसर जैसी घातक बीमारी को जन्म देता है। इसके अलावा पेट की अधिकतर समस्याएं इससे पैदा होती हैं। इसलिए सावधानी बरतें और बीमारियों से छुटकारा पायें।

Related Articles

Back to top button