अजब-गजब

इस देश में गधे नहीं करेंगे ज्यादा काम, बनाया गया कानून

एथेंस : यहां गधों से ज्यादातर काम करवाए जाते हैं। हाल में खबरें आई थीं कि वहां पर गधे टूरिस्टों के बोझ से कमजोर होते जा रहे हैं। ऐसे में वहां पर कई तरह के कानून बना दिए गए हैं। दरअसल, ग्रीस के खाद्य एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एक रेगुलेशन पास किया है। जिसमें उन्होंने गधों के हित की बात कही है। काम करने के घंटे से लेकर इन गंधों पर कितना वजन लादा जाए इस विषय पर भी ध्यान दिया गया है। जानवरों से जुड़े कई एनजीओ भी मामले में सामने आए हैं। यहां तक कि लोगों ने इस मसले में ऑनलाइन याचिका भी साइन की है। इस आइलैंड में हर साल बहुतेरे पर्यटक घूमने आते हैं। बहुत कम लोग यहां आकर पैदल चलना पसंद करते है, लोग यहां गधा बुक करते हैं। हालिया पब्लिश रेगुलेशन में यह लिखा है कि अब इन गधों पर 100 किलो से ज्यादा सामान नहीं लादा जा सकेगा। गधा लगातार कई घंटों तक काम नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button