राष्ट्रीयलखनऊ

कम अंक पाने वाले छात्रों को इंप्रूवमेंट का मिलेगा मौका

improvementलखनऊ: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की इम्प्रूवमेण्ट, कंपार्टमेण्ट परीक्षा के लिए एक मौका और दिया जा रहा है। इस परीक्षा का फार्म एक जुलाई बुधवार से मिलेगा। इसके जमा करने की अन्तिम तिथि 12 जुलाई है।छात्र-छात्राएं एक विषय में अंक सुधार के लिए पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क करके परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये शुल्क, एक प्रार्थना पत्र व अंकपत्र की छाया प्रति साथ में लगानी होगी। यूपी बोर्ड के सचिव अमरनाथ वर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क एक मुश्त कोषागार में चालान के माध्यम से जमा करना है। शुल्क का विवरण व संबंधित छात्र-छात्राओं का अनुक्रमांक एवं उसका इम्प्रूवमेण्ट- कंपार्टमेण्ट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विषय को 12 जुलाई की रात 12 बजे तक अपने विद्यालय के पासवर्ड से वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इम्प्रूवमेण्ट व कंपार्टमेण्ट परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं (आंतरिक मूल्यांकन) 15 जुलाई से 25 जुलाई के मध्य में होगी। संबंधित छात्र-छात्राएं उक्त तिथियों के मध्य अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क स्थापित कर आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ऐसे परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन से संबंधित विषयवार अंकों की सूची संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को 28 जुलाई तक अवश्य उपलब्ध कराएंगे।

Related Articles

Back to top button