टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, दो फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता


नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। उनके महंगाई भत्ता (डीए) में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी के कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए नौ प्रतिशत हो गया है। गौरतलब है कि डीए में बढ़ोतरी का फैसला बुधवार को आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) में लिया जाना था। बताते चलें कि इस साल मार्च में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीए पांच फीसद से बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया था। देश में 48 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 61 लाख से ज्यादा पेंशनर्स हैं, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने पर इन तमाम कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग में तय किए गए फार्मूले के तहत होगी। जून अंत तक महंगाई भत्ता बेसिक वेतन का सात प्रतिशत लागू है और अब इससे बढ़कर 9 प्रतिशत कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह बढ़ोतरी पहली जुलाई से लागू होगी।

Related Articles

Back to top button