जीवनशैली

घर में छोटी-मोटी पार्टी को शानदार बनाने के लिए सर्व कीजिए चेरी मदिरा

घर में छोटी-मोटी पार्टी में हार्ड ड्रिंक्स सर्व करना चाहते हैं. तो चेरी से बनाइए शानदार चेरी मदिरा. यकीन मानिए यह शानदार ड्रिंक सभी को पसंद आएगी.

चेरी मदिराएक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : कॉन्टिनेंटलकितने लोगों के लिए : 4 – 6समय : 15 से 30 मिनट
आवश्यक सामग्री
चेरी 500 ग्राम
चीनी 250 ग्राम
पानी 220 मिलीलीटर
चेरी सिरप 250 मिलीलीटर
ब्रांडी 330 मिलीलीटर
बड़ा जग/मग
विधि
– एक कटोरे में चेरी डालें ताकि आप चेरी सिरप प्राप्त कर सकें.
– एक बर्तन में चीनी और पानी डालकर मीडियम आंच पर रखकर उबाल लें.

ये छह ड्रिंक्स आपको दिनभर रखेंगे तरोताजा
– जब पानी में हलका उबाल आ जाए तो अब इसमें चेरी सिरप डालकर एक उबालकर लेकर आंच बंद कर दें.
– अब जग में चेरी डालें और इसमें तैयार चीनी चेरी सिरप डालकर अच्छी तरह से हिलाएं.
पार्टी में किस ड्रिंक को कैसे सर्व करें
– इसके बाद जग में ब्रांडी डालकर एक बार अच्छी तरह शेक कर लें.
– तैयार चेरी मदिरा को गिलास में डालकर सर्व करें.

Related Articles

Back to top button