पर्यटन

घूमने और एडवेंचर के लिए ये जगह आपके लिए हो सकती है मजेदार

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे घूमना पसन्द नहीं हो। ज्यादातर लोगों को होलीडे के समय घूमना पसन्द होता है। और इसी गर्मीयों के दिनो में घूमने का मज़ा ही कुछ और होता है। आइये हम आपको ऐसी ही घूमने की शानदार जगह के बारे में बताते है। जिसे जानकर आपका भी यहां जाने का मन करेगा।घूमने और एडवेंचर के लिए ये जगह आपके लिए हो सकती है मजेदार

रामगंगा नदी, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। हिमालय की ऊंची और सुंदर वादियों के बीच छुट्टियां बिताने का प्लान बहुत ही इंटरेस्टिंग और एडवेचरस है। यहां की नामिक-रामगंगा वैली जो नंदा देवी और त्रिशूल के बहुत सारे गावों के बीच स्थित है, जो अपनी परंपराओं और कलाओं के लिए खातौर पर जानी जाती है। 

यहां के मंदिरों की लोकप्रियता अच्छी-खासी है। यहां के चारों और के खूबसूरत नजारों को देखकर काफी आनंद मिलता है। ट्रैकिंग के लिए यहां बहुत सारी और जगहों की भी आॅप्शन्स हैं। ट्रैंकिंग के अलावा यहां के पहाड़ों पर साइकिलिंग के भी मजे ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button