अद्धयात्म

छठ पूजाः आज भगवान सूर्य को दिया जायेगा पहला अर्घ्य, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

छठ का महापर्व शुरू हो चुका है। चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार में भगवान सूर्य की आराधना की जाती हैं। 24 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ ये पर्व सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त होगा। इस पर्व में भगवान सूर्य की पूजा का काफी महत्व है। मुख्य पूजा आज और कल होगी। पहला अर्घ्य आज अस्त होते सूरज को दिया जाएगा। जानिए पूजा का समय

षष्ठी तिथि 25 अक्टूबर से सुबह 9:37 से शुरू हो गई, जो अगले दिन आज दोपहर 12: 15 बजे तक रहेगी।
 
षष्ठी तिथि को यानी आज व्रती कमर तक जल में उतरकर डूबते सूरज को अर्घ्य देंगे। इस दिन सूर्यदेव की पूजा का समय शाम 5:41 पर रहेगा।
अर्घ्य देने के लिए बांस के सूप में सभी प्रकार के फल रखकर उसे पीले कपड़े से ढ़क दें और डूबते सूरज को तीन बार अर्घ्य दें। 
व्रतियों को छठ महापर्व के दौरान किसी भी फल का सेवन नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें आरामदायक बेड पर सोना चाहिए। 

Related Articles

Back to top button