उत्तर प्रदेश

छोटे दलों से मिलकर बड़े दलों को टक्कर देगी पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी

22 जनवरी से बलिया से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत: अनूप पाण्डेय
photo-anup-pandeyलखनऊ। पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पाण्डेय ने जारी एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर बड़े राजनीतिक दलों से मुकाबला किया जायेगा। जन आकांक्षाओं को आगे कर पार्टी अपना मकसद पूरा करेगी। प्रदेश का पूर्वी उत्तर क्षेत्र पूर्वांचल की जनता 40 वर्षों से उपेक्षा के कारण घूटन महसूस कर रही है। 22 जनवरी से विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत पूर्वांचल के अंतिम क्षोर बलिया जनपद के जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली से होगी और अभियान यात्रा के रूप में निरंतर चलता रहेगा।
श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि बेरोजगारी और बेकारी 10 गुना बढ़ गयी है, पूर्वांचल से तेजी से लोग पलायन कर रहे हैं जो देश के अन्य महानगरों में रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। भूमिहीन किसानों का पुरसाहाल लेने वाला कोई नहीं है। नौजवानों और छात्रों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट में प्राथमिकता दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी पूर्व विधायक और सांसद को टिकट नहीं देगी। बिल्कुल साफ-सुथरे छवि वाले युवाओं को ही टिकट दिया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता अब नया राज्य पूर्वांचल चाहती है क्योंकि बिना राज्य बने विकास की बात बेमानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि पूर्वाचल के छात्रों व युवाओं को अब कोई भी दल बहका नहीं सकता क्योंकि आम आदमी इस इलाके का विकास चाहता है। अलग पूर्वांचल राज्य के गठन के लिए पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button