अद्धयात्मउत्तर प्रदेश

जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा रेलवे

लखनऊ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुविधा इंतजामों के साथ अतिरिक्त टिकिट काउंटर खोलने, अतिरिक्त ट्रेन चलाने और ग्वालियर झांसी एक्सप्रेस को एक्सटेंड कर मथुरा तक बढ़ाया जाएगा। जन्माष्टमी पर जंक्शन, भूतेश्वर और छावनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। इस दौरान संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इस दौरान यहां भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। थाना जीआरपी प्रभारी निरीक्षक गौरव सक्सेना ने बताया कि इसके लिए उन्होंने 8 सब इंस्पेक्टर, 6 हेड कांस्टेबिल, 6 महिला कांस्टेबिल 65 सिपाही और 1 प्लाटून पीएसी की डिमांड उच्च अधिकारियों को भेजी है, जो स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में तैनात रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। वहीं जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मेले के दौरान दो अतिरिक्त टिकिट काउंटर खोले जाएंगे।

भीड़ बढ़ने पर दो टिकिट काउंटर अतिरिक्त खोले जाने के लिए तैयारी की गयी है। मेले के लिए ग्वालियर झांसी एक्सप्रेस को एक्सटेंड कर मथुरा बढ़ाया जाएगा। एक अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेन भी इस दौरान चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन स्टेशन वहीं चलाईजाएगी जिस रूट पर अधिक सवारियां होगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली रेल बस का संचालन रद कर दिया गया है। दरअसल, इस दौरान यहां आने वाले लाखों पैदल श्रद्धालुओं की जन्मभूमि और आस-पास के क्षेत्रों में कतार टूटती नहीं हैं। रेल बस के कारण धौलीप्याऊ, चौकी बागबहादुर मार्ग, सौंख अड्डा, जन्मभूमि, मसानी फाटक बंद करने से व्यवधान पैदा होते हैं। गोविंदनगर थाने के फाटक पर भी काफी भीड़ रहती है। ऐसे में फाटक बंद कर देने से न सिर्फ यातायात व्यवस्था गड़बड़ा सकती है बल्कि पैदल यात्रियों के जत्थों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलबस मथुरा-वृंदावन के मध्य तीन चक्कर लगाती है। जन्माष्टमी के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का इंतजाम किया है। शासन की मांग पर रेलबस का संचालन रोक दिया है। इस दौरान अतिरिक्त टिकिट काउंटर भी खोले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button