करिअर

जाने- NET की परीक्षा, फीस और सेलेबस से जुड़ी हर बात… यहाँ देखें- पूरा शेड्यूल

जो उम्मीदवार इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट 2018) की परीक्षा देने वाले हैं उनके लिए हम इस परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी लेकर आए हैं. जिसमें  परीक्षा, फीस और सेलेबस के बारे में बताया जाएगा.  पढ़ें- नीचे दी गई जानकारी

जाने- NET की परीक्षा, फीस और सेलेबस से जुड़ी हर बात... यहाँ देखें- पूरा शेड्यूल– इस साल नेट की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाएगा.

– नेट के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो गई हो थी और उम्मीदवार 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

– रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाना होगा.

–  नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए करवाया जाता है.

– इस परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में करवाया जाएगा और 91 शहरों में इसे आयोजित किया जाएगा.

–  नेट की परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2018 तक होगा.

देखें- जरूरी तारीख

– ऑनलाइन फीस भरने का समय- 1 अक्टूबर 2018

– एडमिट कार्ड : 19 नवंबर 2018 को जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार NTA की वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

– रिजल्ट: नेट परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी 2019 को जारी कर दिया जाएगा.

परीक्षा का समय

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पेपर 1 और पेपर 2.

पेपर 1: 9:30 बजे से 1:00 बजे तक.

पेपर 2:  2 बजे से 5:30 बजे तक.अगर आपने अभी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो यहां जानें- रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रकिया…

– सबसे पहले  nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं.

– होम पेज ओपन करें और  ‘Fill Application Form’ लिंक पर क्लिक करें.

– मांगी गई जानकारियां भरें.

– फिर स्कैन की गई फोटो अपलोड करें जिसका साइज 10 kb – 200 kb के बीच होना चाहिए.

– फिर उम्मीदवार 4 kb – 30kb के बीच अपना सिग्नेचर अपलोड करें जो JPG/JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए.

– ऑनलाइन फीस भरें.

– अब सबमिट करें.

– भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

NET 2018: रजिस्ट्रेशन फीस

जनरल कैटेगरी: 1000 रुपये

ओबीसी कैटेगरी: 500 रुपये

SC/ ST/ PwD और ट्रांसजेंडर के लिए: 250 रुपये है.

जानें- कैसी होगी परीक्षा

यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का पेपर पैटर्न जुलाई में हुए पेपर की तरह ही होने वाला है. इसमें 2 पेपर होंगे पहले पेपर में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनल एबिलिटी, और जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे जो 100 नंबर के होंगे. पेपर 1 के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा. जिसके बाद दूसरे पेपर में 100 सवाल होंगे जो 200 नंबर का होगा.

Related Articles

Back to top button