अजब-गजबफीचर्डव्यापार

डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से हड़ताल पर जा सकते हैं ट्रासपोर्टर

नई दिल्ली : महंगे हो रहे डीजल से ट्रासपोर्ट कम्पनियों को घाटा हो रहा है और उद्योग चौपट हो रहा है, ऐसे में ट्रसपोर्टर हड़ताल कर सकते हैं। ट्रांसपोर्टरों के मुनाफे पर चोट पड़ रही है। डीजल के दाम बढऩे से नाराज ट्रांसपोर्टर सरकार पर दबाव डालने के लिए हड़ताल करने पर विचार कर रहे हैं। ऑल इंडिया मोटर कांग्रेस ट्रांसपोर्ट के महासचिव नवीन गुप्ता ने कहा कि डीजल कीमतों में लगातार भारी वृद्घि से ट्रांसपोर्टरों का मुनाफा प्रभावित हो रहा है।
ट्रांसपोर्टरों ने डीजल की महंगाई से राहत के लिए केंद्र और राज्य सरकारों से कर घटाने की मांग की है। बीते छह माह के दौरान डीजल के दाम 15 फीसदी बढ़ चुके हैं। मंगलवार को दिल्ली में डीजल की कीमत 65.93 रुपये लीटर रही। ऑल इंडिया ट्रसपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि आए दिन दाम बढऩे का बोझ माल बुक कराने वालों पर डालना सम्भव नहीं है क्योंकि बुकिंग सौदे लंबी अवधि के होते हैं। ऐसे में बढ़े हुए दाम का ज्यादातर हिस्सा ट्रांसपोर्टरों को वहन करना पड़ रहा है, जिससे मुनाफे पर चोट पड़ रही है। साल भर में मुनाफा 5-7 फीसदी से घटकर 3-4 फीसदी रह गया है। इस समय तो ट्रांसपोर्टरों को नुकसान तक उठाना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button