टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

तेलंगाना में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 40 लोगों की मौत होने की आशंका


हैदराबाद : तेलंगाना के जगतियाल जिले में आज भीषण सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर और खाई में जा गिरी। इस हादसे में 40 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है जबकि कई घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल खाई से लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। फिलहाल 10 शवों को बरामद कर लिया गया है। तेलंगाना राज्य परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की यह बस मंगलवार सुबह कोंडागट्टू से जगतियाल लौट रही थी। तभी शनिवारपेट गांव के पास बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बस में कुल 60 लोग सवार थे। सभी लोग कोंडागट्टू में स्थित अंजनेय स्वामी मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे की असल वजह का पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस ने बस के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई है। वहीं राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है।

Related Articles

Back to top button