स्पोर्ट्स

दिल्ली के दिलेरों ने मुंबई को 56-35 से पीटा

पुणे। दिलेर दिल्ली टीम ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स परिसर में खेले गए पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के अपने तीसरे ग्रुप मुकाबले में मुम्बई छे राजे को गुरूवार रात को 56-35 के अंतर से हरा दिया। दिल्ली की यह दो मैचों में दूसरी जीत है जबकि मुम्बई को दो मैचों में पहली हार मिली है। इस तरह दिल्ली ने अपने स्टार रेडर नवीन कुमार के नेतृत्व में मुम्बई को बड़े अंतर से हराते हुए पूल-बी में टाप पर पहुंच गई है।

दिल्ली की टीम ने पहला क्वार्टर 14-12, दूसरा क्वार्टर 12-5, तीसरा क्वार्टर 12-8 और चौथा क्वार्टर 18-10 से अपने नाम किया। मुम्बई ने पहले क्वार्टर में दिलजीत के सुपर रेड की मदद से 5-0 की बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन बाद में वह पिछड़ गई। दिल्ली ने भी वापसी की कोशिश जारी रखते हुए स्कोर 5-10 कर दिया और फिर नवीन के सुपर रेड की मदद से स्कोर 8-10 कर दिया। अगली रेड में सुनील ने एक अंक और लिया और स्कोर 9-10 हो गया और फिर मुम्बई को आॅल आउट कर दिल्ली की टीम 13-11 से आगे हो गई।

दूसरे क्वार्टर में दिल्ली का जबरदस्त दबदबा रहा। उसने यह क्वार्टर 12-5 से अपने नाम किया। उसने मुम्बई को आॅल आउट करते हुए 22-14 की बढ़त हासिल कर ली। आॅल आउट होने के बाद मुम्बई ने अपने स्टार रेडर दिलजीत की मदद से स्कोर 17-23 करने में सफलता हासिल की लेकिन दिल्ली ने एक बार फिर तीन अंक लेते हुए स्कोर 26-17 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में दिल्ली ने दो अंक लुटा दिए। स्कोर 27-19 हो चुका था। इसके बाद दिल्ली को भी तीन अंक मिले। स्कोर 30-19 हो गया लेकिन दिलजीत ने सुपर रेड करते हुए मुम्बई को तीन अंक दिला दिए।

Related Articles

Back to top button