अजब-गजब

दुनिया में एक ऐसा पेड़ है जो अभी तक गिरफ्तार है

इस्लामाबाद : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस पेड़ को पिछले 100 सालों से बांध कर रखा है। ये सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है। 1898 में रात के वक्त जेम्स स्क्वेयर नाम का एक अंग्रेज अधिकारी था, जो रात में शराब पी रहा था और नशा ज्यादा हो गया था। पाकिस्तान में लांडी कोटल नाम की एक जगह है वहां पर एक बरगद का पेड़ है। जब वो रात को उस जगह से गुजर रहा था तो उसको लगा की वो बरगद का पेड़ उसका पीछा कर रहा है इसलिए उसने सैनिकों को आदेश दिया की इस पेड़ को मोटी-मोटी जंजीरों से बांध दिया जाए। उस समय ये हिस्सा भारत में था लेकिन बंटवारे के बाद ये हिस्सा पाकिस्तान में चला गया था। आज भी वो पेड़ जंजीरों से लिपटा हुआ है।

पेड़ के पास एक तख्ती लगाई गई है कि जिस पर लिखा है आई एम अंडर अरेस्ट। अंग्रेज तो चले गए, लेकिन वो इस को हटाकर नहीं गए। अंग्रेजों की वशहत की निशानी मानते हुए प्रशासन ने आज भी इस पेड़ को उसी से रखा हुआ है और इसकी जंजीरें भी हटाई नहीं गई हैं और वह तख्ती भी इस पर उसी तरह से लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button