अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

नक्सलियों ने सुरंग बना कर रखे 50 किलो बारूद से सीआरपीएफ के 4 जवानो को उड़ाया

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। शनिवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बुलेट प्रुफ बंकर व्हीकल को उड़ा दिया। इसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के सहायक उप निरीक्षक समेत 4 जवान शहीद हो गए। इस हमले में दो जवानों के घायल होने की भी खबर है। नक्सली हमले में शहीद हुए जवान सीआरपीएफ -168वीं बटालियन के थे। ये जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे, तभी बासागुड़ा थानाक्षेत्र के मुर्दोण्डा गांव के नजदीक धमाका हो गया। सीआरपीएफ के एएसपी दिव्यांग पटेल ने इस घटना की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़: बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में सीआरपीएफ के 4 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 2 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। घटना बीजापुर से बासागुड़ा तररेम मार्ग पर आवापल्ली और मुरदोंडा के बीच हुई है। सीआरपीएफ की 168 बटालियन के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे और तभी नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। छह जवान वाहन में सवार थे। जब वह शिविर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर थे तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा गांव स्थित सीआरपीऍफ़ की 168वीं बटालियन के कैंप के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में सीआरपीएफ का बुलेट प्रुफ बंकर व्हीकल क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार सहायक उप निरीक्षक मीर मैतुर रहमान, प्रधान आरक्षक और चालक बीएम बेहरा, आरक्षक सीएस प्रवीण और श्रीणु कुमार शहीद हो गए। इस घटना में प्रधान आरक्षक सिध्देश्वर और आरक्षक परमार हार्दिक घायल हो गए। अधि​कारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल रवाना किया गया और शवों तथा घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह अभी बस्तर दौरे पर ही हैं। सिंह ने आज सुकमा जिले के दोरनापाल, दंतेवाड़ा जिले के गीदम और बस्तर जिले के बागमोहलई गांव में सभा की। अगले महीने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में दो चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में नक्सली प्रभावित इलाकों में वोटिंग होगी। बीजापुर में पहले चरण में चुनाव होना है और ऐसे में इस हमले को चुनाव की तैयारियों के बीच सुरक्षाकर्मियों पर बड़ा हमला माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button