उत्तर प्रदेश

नहीं मिली मजदूरी तो फांसी पर लटका युवक

मवाना में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

मेरठ : मजबूरी भी इंसान को क्या से क्या करवा देती है। मुफलिसी और गरीबी में होश खो बैठा युवक कुछ भी कदम उठा लेता है। ऐसा ही एक मामला मवाना का है। मवाना में देर रात एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामला सिर्फ इतना सा था कि वह जहां पर मजदूरी कर रहा था वहां से उसे दो महीने से रूपये नहीं मिले थे। जिसके चलते वह काफी परेशान चल रहा था। घर में गरीबी पसरी हुई थी और उसके अलावा रोटी रोटी का परिजनों के लिए कोई सहारा भी नहीं था। कई दिन से परिजन भी उससे रूपये लाने के लिए दबाव डाल रहे थे। परेशान होकर युवक फंदे पर झूल ही गया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना चुपचाप शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बे के मौहल्ला हीरालाल निवासी हरीलाल का पुत्र नरेश (18) मजदूरी करता था। देर रात किसी समय उसने अपने कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह परिजनों ने कमरे में पंखे पर नरेश का शव झूलता देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। शव को पंखे से उतारा गया। जिसके बाद परिजन चुपचाप शव के क्रियाकर्म की तैयारियों में जुट गए। लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजनो ने किसी कार्यवाही से इंकार करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों ने चुप्पी साध ली है। सीओ मवाना उमेश कुमार का कहना है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच थाना पुलिस करेगी। 

Related Articles

Back to top button