राष्ट्रीय

पुलवामा में आतंकी छिपे होने की सूचना, सेना का सर्च अभियान शुरू

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने आज दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों की तलाश में घेरो और खोजो अभियान (सीएएसओ) की शुरुआत की जिसके खिलाफ लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के करीमाबाद में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस क्षेत्र के सभी आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है और लोगों के परिचय पत्रों की जांच के बाद ही उन्हें आने दिया गया। सूत्रों ने बताया कि जिस समय सुरक्षाबल इस क्षेत्र को घेर रहे थे तो स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतर कर उनकी कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की।

सुरक्षाबलों ने तत्काल हरकत में आकर लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया लेकिन जब ये लोग नहीं माने तो आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अन्य स्थानों से सुरक्षा बल मौके पर भेजे गये हैं। पुलवामा में सुरक्षा बलों का यह इस तरह का पहला अभियान है जहां 31 दिसंबर 2017 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने फिदायीन हमला किया था। इसमें बल के पांंच जवान शहीद हो गए थे और इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button