अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

प्रमुख बीज केंद्र के रूप में उभर रहा भारत, टॉप 10 में शामिल

एम्स्टर्डम : एशिया में प्रमुख बीज केंद्र के रूप में उभर कर सामने आया है भारत। भारत की चार बीज कंपनियां पहली बार ‘एक्सेस टू सीड्स इंडेक्स फॉर साउथ एंड साउथईस्ट एशिया’ के शीर्ष दस में शामिल हुई हैं। इस सूची में सबसे शीर्ष पर थाईलैंड की ईस्ट-वेस्ट सीड है। बीज उद्योग की चार प्रमुख भारतीय कंपनियों में एडवांटा, एक्सेन हाईवेज, नामधारी सीड्स व नूजीवीदु सीड्स शामिल हैं। इन कंपनियों ने भारत के छोटी जोत वाले किसानों की उत्पादकता बढ़ाने का काम किया है। वर्ल्ड बेंचमार्किंग एलायंस (डब्ल्यूबीए) द्वारा सोमवार को प्रकाशित ‘एक्सेस टू सीड्स फॉर साउथ एंड साउथईस्ट एशिया’ अध्ययन में कहा गया कि शीर्ष दस कंपनियों की सूची में वैश्विक रूप से सक्रिय पांच अन्य कंपनियां क्षेत्र के बाहर से हैं।

Related Articles

Back to top button