ज्ञान भंडार

बच्चों के सांस लेने में तकलीफ से हुई मौत

रायपुर डा. अंबेडकर अस्पताल में तीन बच्चों की मौत के मामले में सरकार ने सफाई दी है कि इनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, आयुक्त आर. प्रसन्ना ने सोमवार दोपहर एक प्रैस कांफ्रैंस में यह दावा किया है। इससे पहले एक टीवी चैनल ने यह खबर प्रसारित की थी कि अंबेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ी से तीन बच्चों की मौत हो गई।

यह खबर सामने आते ही सरकार ने तत्काल सक्रियता दिखाई, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जांच का आदेश दिया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ी से नहीं बल्कि बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने से हुई है। कहा गया है कि मामले की जांच डीएमई लेवल पर कराई जाएगी। रिपोर्ट दो दिनों में आ जाएगी। इससे साथ ही यह भी कहा गया है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button