अन्तर्राष्ट्रीय

बरौनी रिफाइनरी में ईंधन संरक्षण के लिए शुरू हो गया सक्षम

बेगूसराय : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की बरौनी रिफाइनरी में बुधवार से संरक्षण क्षमता महोत्‍सव (सक्षम) 2019 का शुभारंभ हो गया। पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के नेतृत्‍व में 16 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे देश में तेल एवं गैस संरक्षण जागरूकता फैलाने के लिये आयोजित किये जा रहे संरक्षण क्षमता महोत्‍सव ‘सक्षम’ के इस वर्ष का थीम है ‘ईधन संरक्षण की जि़म्‍मेदारी, जन जण की भागीदारी।’ एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों, अभिभावकों एवं आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्‍न प्रतियोगिता, मास रैली, पैम्‍पलेट एवं बुकलेट का वितरण, वीडियो की प्रदर्शनी, कार पूलिंग एवं सीएचटी द्वारा फर्नेस दक्षता सर्वे आदि का आयोजन किया जाएगा। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए तकनीकी सेवा उप महाप्रबंधक के सुभाष ने तेल एवं गैस संरक्षण के लिए आयोजित किए जाने वाले अभियान के इतिहास पर प्रकाश डाला और सक्षम 2019 के तहत आयोजित किए जाने वाले विविध कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यपालक निदेशक के के जैन ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पेट्रोलियम उत्‍पादों के संरक्षण के लिए हिन्दी में तथा मानव संसाधन मुख्य महाप्रबंधक मानस बरा ने अंग्रेजी में शपथ दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि आदर्श नागरिक होने के नाते हम सब, लोगों को पेट्रोलियम पदार्थों एवं गैस के व्‍यर्थ उपयोग से बचने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु स्‍वच्‍छ ईंधन का प्रयोग करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा के रूप में मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम को पिछले वर्ष से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार संरक्षण क्षमता महोत्‍सव के रूप में मनाया जा रहा है। मौके पर परियोजना मुख्‍य महाप्रबंधक बी बी बरूआ ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा तकनीकी मुख्य महाप्रबंधक आर के झा ने रिफाइनरीज के निदेशक बी वी राम गोपाल का संदेश सुनाया। कार्यक्रम संचालन कॉरर्पोरेट संचार सहायक प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर ई-वातायन की विशेष बुलेटिन का विमोचन कार्यपालक निदेशक, मुख्‍य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव एवं सीआईएसएफ के डी सी ने संयुक्‍त रूप से किया।

Related Articles

Back to top button