व्यापार

बाजार पर जारी रहा बिकवाली का दबाव

sensex downमुंबई : विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुझान और घरेलू स्तर पर सरकार के कोयला ब्लॉक आवंटन नीलामी में जिंदल स्टील एंड पावर की बोली को रद्द करने के फैसले के साथ ही निवेशकों के मासिक सौदा निपटान से पहले हुई बिकवाली के दबाव में सोमवार को शेयर बाजार लगातार चौथे दिन भी गिरावट पर बंद हुए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 69.06 अंक अर्थात 0.24 प्रतिशत गिरकर 28192.02 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 20 अंक यानि 0.23 प्रतिशत फिसलकर 8550.90 अंक पर रहा। सरकार के जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने के बावजूद कंपनियों के आपस में मेल-जोल कर बोली लगाने के आरोप पर तीन कोयला ब्लाको का आवंटन रद्द करने के फैसले से हतोत्साहित निवेशकों ने बिकवाली की जिसका असर बाजार पर दिखा। हालांकि बाद में सरकार द्वारा इन ब्लॉकों को कोयला खनन क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोल इंडिया को आवंटित किये जाने की खबरो ने बाजार को अधिक गिरने से बचाया। इस बीच जेएसपीएल ने आवंटन रद्द करने के निर्णय को अदालत में चुनौती दी है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 56 अंकों की तेजी के साथ 28317.29 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही सत्र के उच्चतम स्तर 28385.14 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली शुरू होने से इस पर दबाव दिखा लेकिन यह बीच सत्र तक संभला। उतार-चढ़ाव से गुजरता कारोबार के आखिरी घंटे में यह 28163.90 अंक के न्यूनतम स्तर तक फिसल गया और अंत में पिछले दिवस के 28261.08 अंक के मुकाबले 69.06 अंक टूटकर 28192.02 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की शुरुआत भी मजबूत रही और यह करीब 21 अंक की बढ़त के साथ 8591.55 अंक पर खुला। लिवाली के जोर पर 8608.35 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ लेकिन बिकवाली के दबाव में आख़िरी कारोबारी घंटे में 8540.55 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8570.99 अंक की तुलना में 20 अंक गिरकर 8550.90 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों के मुकाबले मझौली और खासकर छोटी कंपनियों में बिकवाली अधिक रही। मिडकैप 0.81 प्रतिशत उतरकर 10539.11 अंक पर और स्मालकैप 1.29 प्रतिशत लुढ़ककर 10720.03 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3007 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 916 फायदे में और 1971 नुकसान में रहे जबकि 120 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button