मनोरंजन

बिग बॉस कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा पर नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाने का आरोप, हो सकती है कानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली : बिग बॉस—13 में हिस्सा ले चुकीं प्रतिभागी माहिरा शर्मा शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में हैं. पिछले दिनों माहिरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट के ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करने को लेकर ट्रोल हुई थीं. अब उन पर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड का नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाने का आरोप लगा है. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल की आध‍िकारिक टीम ने अपने ऑफिश‍ियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए माहिरा पर नकली सर्ट‍िफिकेट बनाने का आरोप लगाया है. बीते दिनों माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस अवॉर्ड के सर्टिफिकेट की फोटो साझा की थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें ‘मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13’ के लिए यह अवॉर्ड मिला है. अब माहिरा के इस दावे पर की ऑफिश‍ियल टीम ने कहा है कि किसी भी टीम मेंबर ने माहिरा को यह सर्ट‍िफिकेट नहीं दिया है. माहिरा ने नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाया है.

माहिरा की इस हरकत को गलत बताते हुए टीम ने माहिरा के ख‍िलाफ एक इंटीमेशन लेटर जारी किया है. उन्होंने इस तरह की गलत पीआर एक्ट‍िविटीज करने के लिए दो दिनों के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है. टीम ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इन सब खबरों पर अब तक माहिरा शर्मा का कोई बयान नहीं आया है. पिछले दिनों हुए बिग बॉस 13 के फिनाले में माहिरा शामिल हुई थीं. यहां उन्होंने डेजी ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. साथ ही फिशटेल हेयरस्टाइल किया था. अपने इस लुक के लिए माहिरा ट्रोल्स के निशाने में आ गई थीं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कॉपी करने के लिए ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

Related Articles

Back to top button