मनोरंजन

बिग बॉस 13: बेघर होते ही कोएना ने सलमान और शो को लेकर किये चौंकाने वाले खुलासे

‘बिग बॉस’ 13 के पहले एलिमिनेशन में अभिनेत्री कोएना मित्रा घर से बाहर हो गई हैं। उनके फैंस को भी उम्मीद नहीं थी कि कोएना दूसरे हफ्ते ही घर से बाहर हो जाएंगी। सोशल मीडिया पर इस वजह से कोएना के फैंस ने सलमान खान और मेकर्स पर गुस्सा निकाला। अब पहली बार कोएना ने अपना रिएक्शन दिया है।

इंडिया टाइम्स से बात करते हुए कोएना मित्रा ने कहा कि ‘मैं पहली ऐसी इंसान नहीं हूं जो घर के सदस्यों से परेशान हुई हों। मुझमें वो गुण नहीं हैं। मैंने हमेशा अपनी प्रतिक्रिया दी है। घर में ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में अभी तक कुछ हासिल नहीं किया है वो आपकी उपस्थिति, एक्टिंग स्किल्स और एटीट्यूड का मजाक बनाते हैं। जब मैं अंदर गई, तो मुझे बताया गया कि ये एक सेलिब्रिटी शो है, जहां मैं केवल तीन लोगों को पहचानती थी। यह निराश करने वाला था। तब मैंने खुद को संभाला और अपना रास्ता बनाने की कोशिश की।’

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि सलमान खान कंटेस्टेंट शहनाज का पक्ष ले रहे हैं। इस बारे में जब कोएना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘पहले वीकेंड का वॉर में सिद्धार्थ डे मेरे बारे में बकवास बातें किए जा रहा था और वो झूठ बोल रहा था। उस दौरान एक वीडियो चलाया गया जिसकी वजह से सच्चाई सामने आ गई। जब मैंने अपनी बात रखने की कोशिश की तो सलमान ने मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया। उन्होंने मुझे मेरे प्वाइंट बोलने ही नहीं दिए। पहले हफ्ते के बाद मुझे लगा कि ये एकतरफा है, उन्हें मुझे बात करने का मौका देना चाहिए था।’

कोएना ने आगे कहा कि ‘दूसरे हफ्ते जब मैंने शहनाज के मजाक उड़ाने की बात शुरू की तो सलमान ने तुरंत यह कहते हुए उसका बचाव किया कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। जब मैं घर से बाहर आई तो मैंने वास्तविकता देखी कि उसे कोई भी पसंद नहीं कर रहा है। हर कोई उसकी आलोचना कर रहा है। घर में प्रवेश करने से पहले उसके बारे में कोई नहीं जानता था, जब मैंने घर छोड़ा तो मुझे महसूस हुआ कि दर्शकों की प्रतिक्रिया इसके बिल्कुल विपरीत है। इसका मतलब है कि सलमान व्यक्तिगत रूप से उसका बचाव कर रहे थे।’

सलमान पर गुस्सा निकालते हुए कोएना ने कहा कि ‘जब मैंने उनसे सवाल किया कि क्या दर्शक गरिमा और सिद्धांतों को पसंद नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इन सबके लिए अलग प्लेटफॉर्म हैं। इसका मतलब हुआ कि वो आधिकारिक तौर पर कहना चाहते हैं कि यह शो सिद्धांतों और गरिमा को बनाए रखने के लिए नहीं है। हम नेशनल टेलीविजन पर उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए हैं। हम उन्हें प्रेरित करने की कोशिश करते हैं जिससे वो आपके रास्तों का अनुसरण करें। यही मेरा लक्ष्य था कि मेरे व्यक्तित्व को सराहा जाए और स्वीकार किया जाए और मुझे गर्व है कि मैंने ऐसा किया है।’

कोएना ने कहा कि ‘सलमान मुझे बात नहीं करने दे रहे थे। जब भी मैं बात कर रही थी और मतलब समझ में आ रहा था, वह इसे उल्टा कर देे रहे थे। उन्होंने भारतीय दर्शकों को एक विचार दिया कि इस शो के लिए सम्मानजनक, शिक्षित, बुद्धिमान महिलाओं की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ये मंच ये सबके लिए नहीं है।’ तो ये प्लेटफॉर्म क्यों है हिंदुस्तान में? किस चीज के लिए है, आप क्या प्रमोट करना चाहते हैं? जब मैं वीकेंड का वार में वहां बैठी थी, मुझे लगा कि सलमान मेरे खिलाफ हैं और वह सना के लिए अभिभावक की भूमिका निभा रहे हैं। मैं सलमान के रवैये से बेहद निराश थी।’

Related Articles

Back to top button