स्पोर्ट्स

बड़ी खुशखबरी: स्मिथ की क्रिकेट में होगी वापसी, कनाडाई टी-20 लीग में खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित कप्तान स्टीव स्मिथ 28 जून से शुरू हो रही शुरुआती ग्लोबल टी-20 कनाडा प्रतियोगिता में बतौर मार्की खिलाड़ी क्रिकेट में वापसी करेंगे.

बड़ी खुशखबरी: स्मिथ की क्रिकेट में होगी वापसी, कनाडाई टी-20 लीग में खेलेंगेदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद मार्च में उन्हें 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.

स्मिथ अब अंतरराष्ट्रीय स्टार जैसे क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और शाहिद आफरीदी के साथ छह टीमों के टूर्नामेंट में भाग लेंगे. क्रिकेट कनाडा आयोजकों ने बयान में इसकी जानकारी दी.

ये छह टीमें कैरेबियन ऑल स्टार्स, टोरंटो नेशनल्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, ओटावा रॉयल्स, वैंकूवर नाइट्स और विनीपेग हाक्स हैं.

उपकप्तान डेविड वॉर्नर को भी एक साल के लिए, जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए निलंबित किया गया था.

ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, क्रिस लिन, डेरेन सैमी, डेविड मिलर और सुनील नरेन को भी मार्की खिलाड़ी चुना गया है.

Related Articles

Back to top button