अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

भगोड़ा नीरव मोदी के खिलाफ वारंट, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

नयी दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन के एक मामले में उसे (नीरव मोदी) प्रत्यर्पित करने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध के जवाब में उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी को हाल में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा वारंट जारी करने के बारे में सूचित किया गया था और नीरव मोदी को जल्द ही स्थानीय पुलिस (लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस) द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है। कुछ दिन पहले वारंट जारी किया गया और बाद में ईडी को सूचित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी जमानत के लिए अदालत के समक्ष लाया जायेगा और उसके प्रत्यर्पण के लिए कानूनी कार्यवाही उसके बाद शुरू होगी। ब्रिटेन के एक अखबार में हाल में प्रकाशित खबर के अनुसार नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान घर में रह रहा है और नये हीरा कारोबार में लगा है।

Related Articles

Back to top button