राज्य
भारत पाक सीमा पर पाकिस्तान के स्नाइपर शॉट से बीएसएफ जवान घायल
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजरों के स्नाइपर शॉट में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जम्मू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर 12 बजे की है। बीएसएफ जवान केके अप्पा राव अरनिया सेक्टर में बने निगरानी पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात था, तभी पाकिस्तानी रेंजरों के स्नाइपर शॉट से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अभी-अभी: माइक्रोमैक्स ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को दिया बड़ा झटका, की ये तैयारी…
खून से लथपथ होकर उसके गिरते ही साथी जवानों ने उसे तत्काल जम्मू स्थित अस्पताल पहुंचाया। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। बताते हैं अप्पा राव बीएसएफ की 192 बटालियन में तैनात है। शुक्रवार को बार्डर पर घास की सफाई हो रही थी। इसी दौरान सीमा पार गजरा गली नामक पाक पोस्ट पर तैनात रेंजरों के स्नाइपर शॉट में बीएसएफ जवान घायल हो गया।
ये एक काम लड़की के दिल में जगा देगा प्यार, जरा आजमाकर तो देखिए….
पाक रेंजरों की करतूत के बाद बार्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई। आशंका जताई जा रही है कि पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन भी किया जा सकता है। इसके मद्देनजर जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।