ज्ञान भंडार

भारत में आइकिया का पहला स्टोर खुला, 15 हजार कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना


नई दिल्ली : आइकिया कंपनी ने अपने स्टोर में 950 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 1,500 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है। कंपनी की आगामी वर्षों में 15 हजार कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना है। आइकिया समूह के सीईओ जेस्पर ब्रॉडिन ने कहा कि भारत में पहले स्टोर का उदघाटन कंपनी के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता लंबी अवधि तक है क्योंकि यह हमारे लिये महत्वपूर्ण बाजार है। कंपनी की 2025 तक 25 ऐसे ही स्टोर खोलने की योजना है। 2013 में आइकिया को एकल-ब्रांड खुदरा कारोबार में 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिये सरकार से मंजूरी मिली थी।

आइकिया की योजना 2017 में देश में अपना पहला स्टोर खोलने की थी लेकिन इसमें देरी हुयी। पहले कंपनी ने हैदराबाद में स्टोर खोलने की तारीख 19 जुलाई रखी थी। बाद में इसे बदलकर 9 अगस्त कर दिया गया। कंपनी 10,500 करोड़ रुपये में से अब तक 4,500 करोड़ रुपये भारत में विभिन्न परियोजनाओं में लगा चुकी हैं। उसने अकेले हैदराबाद स्टोर में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। आइकिया ने कहा वह भारत में अपने निवेश में तेजी लायेगी। भारत में बड़े अवसर देख रहे हैं, इसलिये भारत में आगे विस्तार करने के लिये हम निवेश में वृद्धि करेंगे। खुदरा क्षेत्र के अलावा कंपनी की अगले वर्ष तक ई-कॉमर्स क्षेत्र में भी उतरने की योजना है।

Related Articles

Back to top button