राष्ट्रीयलखनऊ

महंगाई के विरोध में आलू बैंक खोलकर जताया विरोध

vns aloo bankवाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों और मानवाधिकार जनशक्ति पार्टी ने आलू की बढ़ती कीमतों को लेकर संकट मोचन तिराहे के पास अनोखे तरीके से केंद्र सरकार का विरोध किया। आलू की बढ़ती हुई कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस तरफ केंद्र सरकार भी कोई ध्यान नहीं दे रही है। महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है। मानवाधिकार जनशक्ति पार्टी के नेता चंद्रशेखर ने बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ आलू बैंक खोलकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आम जनता सब्जियों की महंगाई और खासतौर पर पिछले काफी दिनों से लगातार आलू के दामों बढ़े हैं। इसके विरोध में आलू बैंक खोल कर लोगों को आलू पर जीरो फीसदी की दर से लोन देना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए फार्म भरवाया जा रहे है। उनका मानना है कि पीएम से लेकर उनके सभी मंत्रियों जनता को केवल मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं। किसी को भी महंगाई से परेशान देश की जनता की चिंता है। इसलिए जनता आपस में एक-दूसरे की मदद करेगी। बैंक बाजार के बचाए तीस रुपए की जगह बाइस रुपए में आलू दे रहा है। उन्होंने बताया कि यह बैंक जनता के काम आएगा। इसका प्रयास शुरू किया गया है। बैंक का प्रयास है कि जिन्हें इस बैंक के स्टाल पर आलू उपलब्ध नहीं हो पाएगा, उन्हें फार्म पर लिखे पते के अनुसार उनके घर तक आलू पहुंचाया जाएगा। यही नहीं जनता का यह बैंक जनता के काम आएगा। इसका प्रयास शुरू किया गया है। बैंक का प्रयास है कि जिन्हें इस बैंक के स्टाल पर तत्काल आलू उपलब्ध नहीं हो पाएगा, उन्हें फार्म पर लिखे पते के अनुसार उनके घर तक आलू पहुंचाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button