फीचर्डब्रेकिंगराज्य

महाराष्ट्र में जल्द ही पानी से चलेंगे ट्रैक्टर, फडणवीस सरकार ला रही नई तकनीक!

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार अब किसानों को राहत देन के लिए डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ट्रैक्टर नहीं बल्कि पानी से चलने वाले ट्रैक्टर की योजना को लागू करने जा रही है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने का काम महाराष्ट्र सरकार का पर्यावरण विभाग कर रहा है. इतना ही नहीं, इस योजना को लेकर राज्य पर्यावरण विभाग ने स्पेन की जिमपेक्स बायो-टेक्नॉलजी नामक कंपनी से करार भी कर लिया है. इस करार को लेकर पर्यावरण मंत्री रामदास कदम का कहना है कि इस पहल से किसानों को राहत मिलेगी ही, साथ ही दुनिया के लिए महाराष्ट्र राज्य एक मिशाल भी बनेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, इसका डेमो आने वाले कुछ दिनो में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में मुंबई में किया जाना है. पर्यावरणमंत्री रामदास कदम के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से पहली पहल में 50 ट्रैक्टर के ऑर्डर भी दिए जा चुके है. इन सभी ट्रैक्टरों को राज्य में आत्महत्या करने वाले उन किसानों के परिवारों को दिया जाएगा. पर्यावरण विभाग की इस योजना को लेकर पर्यावरणमंत्री पूरी तरह से संतुष्ट है क्योंकि इसके तार नासा से जुड़े एक वैज्ञानिक से जुड़े हैं. इन्हीं वैज्ञानिक के संशोधन के बाद राज्य सरकार इस योजना से प्रभावित हुई. पर्यावरण मंत्री के मुताबिक, इस तरह की योजना फिलहाल स्पेन में लागू है. महाराष्ट्र में अगर ये योजना सफल होती है, तो पर्यावरण में वायू प्रदूषण पर भी लगाम लग सकेगा. इसके अलावा महाराष्ट्र की 22 अलग- अलग नदियों को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्पेन की इसी जिमपेक्स बायो-टेक्नॉलोजी को दिया गया है, जिस बाबत भी करार हो चुका है. महाराष्ट्र की 22 नदियों की साफ-सफाई के लिए तकरीबन 6 हजार करोड़ का लागत लगनी है. रामदास कदम ने बताया कि पहले चरण में महज 11 नदियों को साफ करने काम किया जाएगा. जिसमें कुल 3 हजार करोड़ की लागत लगनी है. वहीं बहरहाल पानी से चलने वाले ट्रैक्टर और नदियों की साफ-सफाई इन दोनों योजनाओं को लेकर पर्यावरण मंत्री रामदास कदम को पूरी उम्मीद है, कि एक तरफ इस नई पहल से किसानों को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी तो वही दूसरी तरफ प्रदूषण जैसी भारी समस्या पर भी इन योजनाओं के चलते नकेल कसने की बात कही जा रही है.

Related Articles

Back to top button