राष्ट्रीय

फिल्म ‘पद्मावती’ दिखाने वाले थिएटर मालिकों को देगी सुरक्षा महाराष्ट्र सरकार

 मुंबई :  महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि जिन सिनेमाघरों में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ प्रदर्शित की जाएगी, वहां सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी. दरअसल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर विवाद दिन पर दिन गहराता जा रहा है. हाल ही में करणी सेना ने दीपिका और भंसाली को धमकियां दी हैं. वहीं सिंगल स्क्रीन थिएटर के मालिक इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं यह फिल्म प्रदर्शित करने पर तोड़-फोड़ की घटनाएं न हों. राज्य के गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने कहा कि फिल्म की स्थिति को देखते हुए जिन थिएटरों में यह फिल्म प्रदर्शित की जाएगी, वहां सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. पाटिल ने पत्रकारों से कहा, “सभी एहतियात कदम उठा लिए गए हैं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हम रोजमर्रा के आधार पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि हालांकि इस फिल्म का विरोध कर रहे कुछ समूह अपना पक्ष रखने के लिए सरकार के प्रतिनिधि से मिले थे और इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को बता दिया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से यह फैसला संजय लीला भंसाली को कुछ दिन पहले ही पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के बाद लिया गया है. भंसाली को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और फिल्म स्टूडियो सेटिंग और मजदूर संघ के अध्यक्ष राम कदम ने फिल्म ‘पद्मावती’ का जोरदार विरोध किया है. उन्होंने कहा, “लोगों की भावनाओं को देखते हुए, उन्होंने फिल्म का हर संभव विरोध करने का फैसला किया है और संघ भविष्य में कभी भी भंसाली के साथ काम नहीं करेगा.”

Related Articles

Back to top button