ऑटोमोबाइल

मात्र 6,999 रुपये में घर ले जाएं TVS की ये बाइक, जानें खासियत

TVS Motor Company की TVS Victor एक लोकप्रिय बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 54,042 रुपए है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 57,662 रुपये तक जाती है। ऐसे में अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप इसे 6,999 रुपये की लो-डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दावा किया गया है कि इस लो-डाउन पेमेंट को लेकर कोई भी कंडीशन नहीं है। TVS Victor का लुक देखनें में काफी सिंपल लेकिन स्टाइलिश है। यह बाइक 110 सीसी सेगमेंट में आती है। आज हम आपको इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपने बजट में तय कर सकें कि यह बाइक इस दिवाली आपके सपनों की बाइक बनेगी या नहीं।

परफॉर्मेंस- TVS Victor में पावर के लिए 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.6 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 9.4 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन मल्टी प्लेट वेट क्लच के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
ब्रेकिंग फीचर्स- TVS Victor के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है।
सस्पेंशन- TVS Victor के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाईड्रॉलिक सीरीज स्प्रिंग सस्पेंशन दिया है।
डायमेंशन- TVS Victor की लंबाई 1980 मिलीमीटर, चौड़ाई 750 मिलीमीटर और ऊंचाई 1090 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 175 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1260 मिलीमीटर है।
फ्यूल क्षमता- TVS Victor में 8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें आपको 2 लीटर का रिजर्व फ्यूल टैंक मिलता है।
कलर वेरिएंट- TVS Victor भारतीय बाजार में कुल 6 कलर वेरिएंट में आती है। इनमें Blissful Blue, Generous Grey, Beatific Black Silver, Serene Silver, Restful Red और Balanced Black Red शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button