अन्तर्राष्ट्रीय

मार्क मॉर्गन अमेरिकी आव्रजन विभाग के प्रमुख नामित

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय के सीमा गश्ती अधिकारी को आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग (आईसीई) के प्रमुख के तौर पर नामित किया है। श्री ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, मुझे मजबूत, निष्पक्ष एवं स्वस्थ आव्रजन नीति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मार्क मोर्गन आईसीई के मेहनतकश पुरुषों और महिलाओं के प्रमुख के तौर पर ट्रंप प्रशासन में शामिल होंगे। श्री मोर्गन अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन के पूर्व एजेंट हैं। उन्हें जून 2016 में यूएस बॉर्डर पैट्रोल का प्रमुख बनाया गया था। श्री ट्रंप के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद जनवरी 2017 में श्री मॉर्गन को पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। गृह सुरक्षा मंत्रालय, जिसके तहत आईसीई और यूएस बॉर्डर पैट्रोल दोनों ही आते हैं, में हाल में हुए भारी फेरबदल के कारण कई वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त किये जाने अथवा उनके इस्तीफा देने के बाद श्री मॉर्गन की नियुक्ति की गयी है। आईसीई के पूर्ववर्ती कार्यवाहक प्रमुख रोनाल्ड विटिएलो ने अप्रैल में पद से इस्तीफा दे दिया। ट्रंप प्रशासन आईसीई का एक औपचारिक प्रमुख की भी नियुक्त करने वाला है क्योंकि आईसीई के सभी चार प्रमुख जनवरी 2017 से ही कार्यवाहक प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button